https://ift.tt/2CUDeQZ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में पहली बार मनीष सिसोदिया का नाम आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है। सिसोदिया के साथ चार्जशीट में बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय, अमनदीप ढाल और भारत राष्ट्र समिति की नेता व तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के कविता का नाम भी शामिल है। आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने सिसोदिया से 26 फरवरी को करीब 8 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। सिसोदिया 1 मई तक न्यायिक हिरासत में हैं। मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि सिसोदिया ने उपराज्यपाल की मंजूरी के बिना ही शराब नीति में बदलाव किया था। सरकार ने कोविड-19 के नाम पर 144.36 करोड़ रूपये की टेंडर लाइसेंस फीस माफ कर दी और इससे शराब ठेकेदारों को फायदा पहुंचा। साथ ही इससे मिले कमीशन का इस्तेमाल आप ने पंजाब विधानसभा चुनाव में किया।
The post दिल्ली शराब घोटाला मामला: सीबीआई की चार्जशीट में पहली बार मनीष सिसोदिया का भी नाम appeared first on Tehelka Hindi.
-------------------------------
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें। Pavitra India पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Facebook | Twitter | Instragram | YouTube
-----------------------------------------------
. . .