https://ift.tt/bUpDq2e अदालत में पेशी के बाद फ्लोरिडा लौटने पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देर रात कहा कि वे निर्दोष हैं। साथ ही उन्होंने बाइडेन पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि ‘देश नरक में जा रहा है’। इससे पहले ट्रंप मंगलवार मैनहट्टन की अदालत में पहुंचे। अदालत में पहुंचने के बाद ट्रंप को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ट्रंप पॉर्न फिल्म की अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले 1,30,000 डॉलर देने के मामले में कोर्ट में पेश हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप ने अदालत में खुद को बेकसूर बताया। ट्रंप ने कोर्ट में कहा कि उनके ऊपर लगे सभी 34 आरोप गलत हैं और वे बिल्कुल निर्दोष हैं। उन्होंने कोर्ट में कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि ये सब कुछ अमेरिका में हो रहा है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी बातें कहने से बचें जिससे कि माहौल बिगड़े। ट्रंप जज के सामने पेश होने के बाद कोर्ट परिसर से बाहर निकल गए। अदालत में पेश होने से कुछ घंटे पहले ट्रंप अपने समर्थकों को एक ईमेल भेजा। इसमें उन्होंने लिखा – ‘मेरी गिरफ्तारी से पहले मेरा आखिरी ईमेल।’ याद रहे ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति हैं जिनके ऊपर आपराधिक मामले का आरोप लगा है।
The post नरक में जा रहा है देश, अदालत से लौटकर ट्रंप का बाइडेन पर हमला appeared first on Tehelka Hindi.
-------------------------------
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें। Pavitra India पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Facebook | Twitter | Instragram | YouTube
-----------------------------------------------
. . .