उत्तराखंड के सितारगंज में एक School Bus पलट गयी है. इस हादसे मैं 2 बच्चों की दुखद मोत हो गयी है और कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं हादसा बोहोत खतरनाक था. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय Bus में 55 बच्चे और Driver, Conductor समित 57 लोग सवार थे साथ मैं 6 Teacher का Staff भी साथ चल रहा था. यह हादसा किस वजह से हुआ है, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन घायलों को उपचार के लिए पास के Hospital में भर्ती कराया गया है।
उत्तराखंड के सितारगंज में स्कूल बस पलटने से हुई 2 बच्चों की मौत, कई बच्चे घायल Teacher भी सवार |
पिकनिक पर ले जा रही थी छात्रों को बस
सूत्रों के द्वारा पता चला है वेदराम स्कूल किच्छा कि बस Children's Day के मौके पर छात्रों को नानकमत्ता गुरुद्वारा स्कूल की तरफ से घुमाने के लिए ले जा रही थी । लेकिन सितारगंज में बस अचानक से पलट गई और यह बहुत बड़ा हादसा हुआ।
घायलों का उपचार शुरू तथा एक टीचर और छात्र की मौत का हुआ खुलासा
इस हादसे मैं कई छात्र और छात्राओं के घायल होने की खबर दी जा रही है लेकिन अभी तक नहीं स्कूल वालों की तरफ से और ना ही किसी की तरफ से सही आंकड़ा बताया गया है परंतु उनकी तरफ से एक विद्यालय के टीचर तथा एक छात्र की मौत की खबर पक्की कर दी गई है। अभी के लिए जो छात्र व छात्राएं तथा विद्यालय स्टाफ घायल हुआ है उन्हें बचाने के लिए जोड़ दिया गया है हादसे से हुए सभी घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है.
स्थानीय लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया
लेकिन किसी के चोट ज्यादा है या गंभीर है यह सही से नहीं बताया गया है क्योंकि हाथ से के तुरंत बाद हादसे के स्थान पर लोगों की अफरा-तफरी मच गई और वह लोग मदद करने के लिए आए जो वहां पर रहते थे। उनके द्वारा जो छात्र में छात्राएं तथा विद्यालय के स्टाफ टीचर बस के ड्राइवर तथा सह ड्राइवर को बस से बाहर निकाला गया जो लहूलुहान थे तथा उन्हें शीघ्र अति शीघ्र अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर के किया अपना दुख प्रकट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना के हादसे पर ट्वीट कर कहा है कि नयागांव भट्ट सितारगंज वेदराम स्कूल , किच्छा कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है हादसे में 2 लोगों के निधन एवं कई छात्राओं के घायल होने का तरीका है सूचना मिली है प्रशासन द्वारा सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें। Pavitra India पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें