https://ift.tt/my3aSEi सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या करने वाले 11 दोषियों की समय से पहले रिहाई को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है और एक बेंच गठित करने पर सहमत हो गया है। गोधरा दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप व उसके परिवार के सदस्यों की हत्या करने वाले दोषियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि इस मामले में सभी दोषियों को पिछले वर्ष 15 अगस्त से मौके पर जेल से समय से पहले रिहा कर दिया गया था। बता दें, पीड़िता बिलकिस बानो ने सभी दोषियों के रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर सभी दोषियों को दोबारा जेल भेजने की मांग की गई थी। वहीं इसके अलावा एक अन्य याचिका में सुप्रीम कोर्ट ने उसके पुराने फैसले पर पुनर्विचार करने की भी मांग की जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की रिहाई पर गुजरात सरकार को फैसला लेने को कहा था। वहीं बिलकिस बानो ने इस पर आपत्ति जताई थी और कहा कि जब पूरे मामले का ट्रायल महाराष्ट्र में चल रहा था जो गुजरात गुजरात सरकार इसक पर फैसला कैसे ले सकती है?
The post बिलकिस बानो मामला: समय से पहले रिहाई के खिलाफ वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई appeared first on Tehelka Hindi.
-------------------------------
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें। Pavitra India पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Facebook | Twitter | Instragram | YouTube
-----------------------------------------------
. . .